बालों को झड़ने से कैसे रोके गंजापन दूर करे
घमरा एक प्राकृतिक औषधि है, जिसे भ्रगराज भी कहते है |भृंगराज में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने, मजबूत बनाने और कालेपन में सुधार करने के लिए जाना जाता हैं |भृंगराज में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं|
जो बालों को झड़ने से रोकने, मजबूत बनाने और कालेपन में सुधार करने के लिए जाना जाता है|
भ्रगराज की पत्तियों का अर्क सुबह खाली पेट एक सप्ताह तक पिए और इसके फूलो को नारियल की तेल मे मिलाकर बालों मे मालिश करे ऐसे आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे! घमरा की उपयोग से गंजापन को बाय बाय कर सकते है यदि आपको लगता है की आपके बालों का झड़ना या कमजोर या रूखे हो रहे है तो आप इसका एक महीने मे चार बार उपयोग करे यह चेहरे की चमक को भी बढ़ाता है | भ्रगराज को आयुर्बेद मे शरीर की आंतरिक और बाह्य सुंदरता का आधार जनक कहाँ गया है, इसलिए केमिकल की साइड इफ़ेक्ट से दूर रहे और नेचुरल इलाज को अपनाये जो एक साथ बहुत सी बीमारियों और शरीर के विकारो को दूर करता है
भ्रँगराज का पौधा कैसा होता है निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
भ्रँगराज या घमरा का पौधा कैसा होता है
आयुर्वेद में घमरा का पौधा पारंपरिक रूप से किया जाता है। यह एक तरह का खरपतवार है। लेकिन इसमें कई औषधीय गुण छिपे होते हैं। घमरा का पौधा हमारी कई बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने से शरीर के घाव, सूजन और संक्रमण को दूर किया जा सकता है। घमरा के इस्तेमाल से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकाला जा सकता है। दरअसल, हमारे शरीर के लिवर में डिटॉक्सिफिकेशन मैकेनिज्म में एंजाइम होते हैं। जब शरीर में किसी भी प्रकार की विषाक्तता होती है, जो उस दौरान एंजाइम को रक्त में प्रवाहित किया जाता है। घमरा का इस्तेमाल आप इन एंजाइम को उत्तेजित करने में कर सकते हैं। इसके अलावा घमरा इन एंजाइम को बढ़ावा देते हैं। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि घमरा एक आयुर्वेदिक औषधिय जड़ी-बूटी है, जिससे शरीर की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इस औषधी का इस्तेमाल आप शरीर में होने वाले सूजन को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण शरीर की चोट, सूजन, कब्ज और दर्द को दूर करने में असरकारी है। आप इन सभी समस्याओं से बचाव के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं। घमरा नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ सकती है। घमरा के एथनॉलिक अर्क में इम्यूनोस्टिमुलेटरी गुण पाया जाता है । अगर आप अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना चाहते हैं, तो घमरा से तैयार अर्क का इस्तेमाल जरूर करें।
भ्रगराज सदियों से ग्रामीण इलाकों में घावों के उपचार में उपयोग की जा रही है । इसके औषधीय गुण है घावों और संक्रमण के इलाज में प्रभावी बनाते हैं,
0 टिप्पणियाँ