2025 मे सावन, श्रावण कब से शुरू हो रहा है
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 9 अगसत को होगा। यानी यह महीना कुल 30 दिनों का रहेगा। सावन के महीने मे भगवान शिव महाकाल की विशेष पूजा की जाती है सोमवार को व्रत उपवास करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है | सावन मे मंदिर मे शिव की मूर्ति शिव लिंग पर दूध दही बील पत्र के पत्ते और कुमकुम चढ़ाना उत्तम मना जाता है | इसलिए सावन मे किस किस तारीख को शिव की आराधना और व्रत करना चाहिए इसकी लिस्ट निचे दी गई है | और व्रत मे क्या परहेज करना है उसके बारे मे बताया गया है
सावन सोमवार 2025 व्रत लिस्ट
• सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
• सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
• सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
• सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025
(Sawan 2025 Monday Date)
सावन 2025 मे चार सोमवार आएंगे जो बहुत ही शुभ और पवित्र संयोग है 30 दिनों में शिव आराधना, उपवास और धार्मिक अनुष्ठान करना विशेष फलदायी होता है। इस समय को शिव भक्ति का सर्वोत्तम समय कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में की गई पूजा और तपस्या का फल कई गुना अधिक मिलता है।
सावन मे क्या खाये क्या नहीं खाये -
(Sawan me kya khana chahiye)सावन के महंने मे तामसिक और मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए | नॉनवेज से भी दुरी रखनी चाहिए |
शाकाहारी भोजन मे भी पत्तेदार सब्जी बैगन भिंडी और दही छाछ कढ़ी नहीं खाने चाहिए प्याज़ लहसुन तो वर्जित होता है
सावन के महीने मे सात्विक भोजन करना चाहिए खीर सबसे उत्तम मानी जाती है इसलिए व्रत के समय फलाहार खीर खानी चाहिए |
जो लोग जिम जाते है या कसरत करते है उनको प्रोटीन के लिए सावन महीने मे अंकुरित नट्स खाने चाहिए |मुंग चना सोयाबीन बादाम मूंगफली को भिगो कर सावन मे खाना चाहिए |
उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे की sawan me kya khana chahiye aur kisse prhej krna chahiye.
इसलिए आप भी इस पवित्र महीने मे स्वस्थ रहने के लिए ऊपर लिखी बातो का अनुसरण करना चाहिए


0 टिप्पणियाँ